बापिणी में स्नेहमिलन संपन्न
श्री क्षत्रिय युवक संघ के औसियां प्रांत के बापिणी मंडल के स्वयंसेवकों का स्नेहमिलन मंगलवार, 25.07.2017 को कस्बे में स्थित श्री गणेश विद्यालय में आयोजित हुआ। इस दौरान क्षेत्र में संघकार्य के विस्तार पर चर्चा करते हुए मांगलियावटी क्षेत्र के बापिणी,बेदू ,कड़वा,भादां व मेफा में नियमित शाखाएँ प्रारभ करने का निर्णय हुआ तथा इस हेतु विभिन्न स्वयंसेवको को दायित्व सौंपे गए। पदमसिंह औसियां ने शाखा की जीवन में महत्ता के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान संघशक्ति, पथप्रेरक के ग्राहक भी बनाये गये। इस अवसर पर सहप्रांतप्रमुख गोरखसिंह बापिणी ,भोमसिंह बेदू सहित क्षेत्र के स्वयंसेवक मौजूद थे।