काणेटी, वड़ासण, नारोली, महोबा एवं उदयपुर में शिविर संपन्न
अक्टूबर माह के अन्त में विभिन्न स्थानों पर श्री क्षत्रिय युवक संघ के 5 शिविर सम्पन हुए। मध्य गुजरात संभाग में दो माध्यमिक प्रशिक्षण शिविर 23 से 29 अक्टूबर की अवधि में काणेटी तथा वड़ासण में संपन्न हुए। अहमदाबाद जिले की साणंद तहसील के काणेटी गाँव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में बालिकाओं का शिविर आयोजित हुआ। शिविर में स्वागत के दिन माननीय संघप्रमुखश्री का सान्निध्य भी बालिकाओं को प्राप्त हुआ। इस दिन शिविर स्थल पर ही स्नेहमिलन का भी आयोजन हुआ। शिविर का सञ्चालन जागृति कँवर हरदासकाबास ने किया। दीवान सिंह, केसुभा, बटुकसिंह काणेटी आदि ने शिविर की आयोजन-व्यवस्था संभाली। शिविर में 90 बालिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। वरिष्ठ स्वयंसेवक श्री अजीत सिंह धोलेरा भी शिविर में उपस्थित रहे। इसी अवधि में मेहसाणा जिले की विजापुर तहसील के वड़ासण गाँव में स्थित हाइस्कूल कैंपस में बालकों का सप्तदिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। शिविर में मेहसाणा, बनासकांठा, साबरकांठा, पाटण, गांधीनगर, अहमदाबाद, काणेटी, धोलेरा, भावनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, कच्छ, सूरत, मुम्बई आदि स्थानों से 180 स्वयंसेवकों ने उच्चतर प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर का सञ्चालन छनुभा पछेगाम ने किया। शिविर की व्यवस्था विक्रमसिंह वड़ासण, दिग्विजय सिंह पलवाड़ा, दिग्विजय सिंह अम्बोड, जगतसिंह वलासणा, वनराज सिंह भैसाणा ने संभाली। माननीय संघप्रमुख श्री ने 24 से 29 तारीख तक शिविर में रहकर शिविरार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। 28 तारीख को शिविर के दौरान ही एक स्नेहमिलन भी रखा गया। गुजरात के ही बनासकांठा प्रान्त के नारोली में 28 से 30 अक्टूबर तक बालिकाओं का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर में वलादर, नारोली, पिलुड, वघासन, माडका, चारड़ा, काणेटी, लिम्बोनी, गोलवी, लोरवाडा, सुरावा, मोटा, पाटण, मेसरा, नोदला, केशरगाम, भापि, करबून, सवराखा, उम्बरी, अगनवाड़ा आदि गाँवों की 150 बालिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसी प्रकार उत्तरप्रदेश के महोबा में छत्तरपुर रोड स्थित माँ चन्द्रिका महाविद्यालय में बालिकाओं का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर 28 से 31 अक्टूबर तक संपन्न हुआ। शिविर में क्षेत्र की लगभग 40 बालिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर का सञ्चालन संतोषकंवर सीसरवादा ने किया। 28-29 अक्टूबर को उदयपुर के सेक्टर-11 में स्थित क्षत्रिय विकास संस्थान के परिसर में बाल शिविर का आयोजन हुआ जिसमें तीसरी से आठवीं कक्षा तक के 30 बालकों ने संघ का प्राथमिक परिचय प्राप्त किया। शिविर का सञ्चालन स्वरुप सिंह बिजेरी ने किया।