कानेटी (गुजरात) में प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
 
                    मध्य गुजरात संभाग के अहमदाबाद ग्राम्य प्रान्त के अंतर्गत कानेटी गांव स्थित प्राथमिक शाला में 14 से 16 अगस्त तक त्रिदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। योगेंद्र सिंह कानेटी के संचालन में सम्पन्न शिविर में कानेटी, साणंद, पलवाड़ा, खोड़ा, इयावा, मोडसर, पीपन आदि गांवों के लगभग 90 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर के दौरान 15 अगस्त को राष्ट्रनायक दुर्गादास राठौड़ की जयंती भी मनाई गई जिसमें क्षेत्र के 250 समाजबंधु सम्मिलित हुए।
 
                     
                                                 
                                                 
                                                
