कालाथल(बालोतरा), कड़वा(ओसियाँ) और चौबारा(अलवर) में शिविर सम्पन्न
7 से 10 अक्टूबर की अवधि में श्री क्षत्रिय युवक संघ के तीन प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुए। बालोतरा प्रान्त में पाटोदी के पास स्थित कालाथल गांव में शिविर आयोजित हुआ जिसमें पादरू, बालोतरा, पाटोदी, बायतु, कल्याणपुर, शेरगढ क्षेत्र के 100 से अधिक शिविरार्थियों ने भाग लिया। शिविर का संचालन श्री जसवंतसिंह बुडीवाडा ने किया। कालाथल गांव के सभी समाजबन्धुओं ने व्यवस्था में सहयोग किया। जोधपुर संभाग में ओसियाँ प्रान्त के बापिणी मंडल का शिविर कड़वा गांव में साँवतसिंह भोमियाजी के ओरण में आयोजित हुआ, जिसका संचालन श्री भरतपालसिंह दासपां ने किया। शिविर में कड़वा, राम सिंह की ढाणी, बापिणी, बेदू, लवारन, मतोडा, निम्बो का तालाब, भेड़, हरियाली आदि गांवों के 94 बालकों ने प्रशिक्षण लिया। श्री राजू सिंह कड़वा ने व्यवस्था का जिम्मा संभाला। इसी प्रकार जयपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले अलवर प्रान्त के चौबारा गांव में श्री विक्रम सिंह सिंघाना के संचालन में शिविर सम्पन्न हुआ, जिसमें पीपली, शाहजहांपुर, चौबारा आदि से शिविरार्थी सम्मिलित हुए। चौबारा के समाजबंधुओं ने मिलकर व्यवस्था संभाली।