कोलायत स्थित राजपूत विश्राम गृह में श्री क्षत्रिय युवक संघ का चार दिवसीय मातृशक्ति प्रशिक्षण शिविर 21 से 24 अक्टूबर तक आयोजित हो रहा है। उषा कंवर पाटोदा के संचालन में इस शिविर में 125 बालिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। #ShriKYS