गिरी-रणस्थली, मुंगेरिया, सांकड़ा, अजासर, भोजराजसिंह की ढाणी, अलाय, कानेटी, थलसर और गागुंदरा में शिविर सम्पन्न
19 से 23 अगस्त तक विभिन्न स्थानों पर श्री क्षत्रिय युवक संघ के नौ प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुए। जालौर संभाग के पाली प्रांत के अंतर्गत बर के निकट गिरी-रणस्थली पर 19 से 22 अगस्त तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। संभाग प्रमुख अर्जुन सिंह देलदरी ने शिविर का संचालन किया। इसी अवधि में बाड़मेर संभाग के शिव प्रांत के मुंगेरिया में छगन सिंह लुणु के संचालन में एक शिविर संपन्न हुआ जिसमें लगभग 100 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जैसलमेर संभाग में इस अवधि में तीन प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन हुआ। साकड़ा में आयोजित शिविर का संचालन नरपत सिंह राजगढ़ तथा अजासर में संपन्न शिविर का संचालन गोविंद सिंह अवाय द्वारा किया गया। रामगढ़ प्रांत में भोजराज सिंह की ढाणी में आयोजित शिविर का संचालन रतन सिंह बडोडा गांव ने किया। नागौर प्रांत के अलाय गांव स्थित जंभेश्वर विद्या मंदिर के प्रांगण में भी 19 से 22 अगस्त तक शिविर का आयोजन हुआ जिस का संचालन नागौर संभाग प्रमुख शिंभू सिंह आसरवा द्वारा किया गया। मध्य गुजरात संभाग के अहमदाबाद ग्राम्य प्रांत के काणेटी गांव स्थित प्राथमिक शाला में दो दिवसीय बाल शिविर का आयोजन 20-21 अगस्त को हुआ शिविर का संचालन संभाग प्रमुख दीवान सिंह काणेटी ने किया। गोहिलवाड़ संभाग के मोरचंद प्रांत में थलसर गांव में 21 से 23 अगस्त तक एक प्रशिक्षण शिविर राजेंद्र सिंह मोरचंद के संचालन में संपन्न हुआ। बनासकांठा प्रान्त के गागुंदरा गांव में भी प्रांत प्रमुख अजीत सिंह कुणघेर के संचालन में शिविर आयोजित हुआ।