घोड़ाघाटी (राजसमंद) में शिविर सम्पन्न।
श्री क्षत्रिय युवक संघ का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर घोड़ाघाटी (राजसमंद) में आयोजित हुआ, जो दिनांक 23-6-2017 को प्रारम्भ होकर 26-06-2017 को संपन्न हुआ। इस शिविर में आस-पास के गाँवों के राजपूत बालकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर का सञ्चालन श्री भंवर सिंह बेमला ने श्री गोपालशरण सिंह सहाडा, फतेह सिंह भटवाड़ा, भगत सिंह बेमला, श्रवण सिंह बिजेरी, विक्रम सिंह मुंगेरिया आदि के सहयोग से किया। शिविर में बालकों को खेल, प्रार्थना, चर्चा, बौद्धिक, सहगायन, यज्ञ आदि गतिविधियों के माध्यम से संघ की सामूहिक संस्कारमयी मनोवैज्ञानिक कर्मप्रणाली का चार दिवस तक अभ्यास कराया गया।