जारी हैं हीरक जयंती समारोह हेतु तैयारी बैठकों का आयोजन
22 दिसंबर को जयपुर में होने वाले हीरक जयंती महोत्सव की तैयारी के लिए देशभर में बैठकों का आयोजन निरंतर जारी है। 28 नवंबर को भी विभिन्न स्थानों पर बैठकें आयोजित करके स्वयंसेवकों व समाजबंधुओं द्वारा जयंती के प्रचार-प्रसार हेतु कार्ययोजना बनाई गई। जयपुर में श्री राम डिफेंस एकेडमी, पुरानी चुंगी, आगरा रोड पर माननीय संघ प्रमुख श्री लक्ष्मण सिंह बैण्यांकाबास के सानिध्य में स्नेह मिलन आयोजित हुआ जिसमें लगभग 150 समाज बंधुओं ने भाग लिया। संभाग प्रमुख मदन सिंह बामणिया भी सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। उदयपुर में सर्किट हाउस में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति शिव सिंह सारंगदेवोत ने हीरक जयंती समारोह के पोस्टर का विमोचन किया। इस दौरान विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित समाज के अनेक गणमान्य सज्जन उपस्थित रहे। दिल्ली एनसीआर प्रांत में 28 नवंबर को हीरक जयंती की तैयारी हेतु तीन बैठकें आयोजित हुई। फरीदाबाद में सेक्टर 8 स्थित राजकुल संस्थान महाराणा प्रताप भवन में प्रातः 11:00 बजे बैठक का आयोजन हुआ जिसमें स्थानीय समाज बंधुओं ने भाग लेकर हीरक जयंती हेतु प्रचार प्रसार की योजना बनाई तथा फरीदाबाद से 2 बसें व अन्य निजी वाहनों से हीरक जयंती समारोह में अपनी भागीदारी निभाने की प्रतिबद्धता जताई। एक अन्य बैठक राजपथ पर उद्योग भवन के पार्क में आयोजित हुई जिसमें दिल्ली से हीरक जयंती में 5 बसें व 20 छोटे वाहनों में संख्या पहुंचाने का निश्चय हुआ। दिल्ली के वीर कुंवर सिंह भवन, नांगलोई में भी एक बैठक का आयोजन हुआ। इसी प्रकार जोधपुर शहर में सरदार छात्रावास तथा चौपासनी में बैठक संपन्न हुई। जय भवानी नगर में मातृशक्ति की बैठक भी आयोजित हुई तथा शेरगढ़ प्रांत की बैठक भी इसी दिन संपन्न हुई। उत्तर मुंबई प्रांत के भायंदर व मलाड में भी जयंती की तैयारियों हेतु कार्यक्रम रखे गए व समाज बंधुओ को घर घर जाकर आमंत्रित किया गया। बालोतरा शहर में भी हीरक जयंती को लेकर जनसंपर्क किया गया। गुजरात में गोहिलवाड़ संभाग के स्वयंसेवकों की बैठक गायत्री स्टोन, भावनगर में संपन्न हुई जिसमें केंद्रीय कार्यकारी महेंद्र सिंह पांची तथा गोहिलवाड़ राजपूत समाज के प्रमुख वासुदेव सिंह वरतेज सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। प्रतापगढ़ प्रांत की बैठक श्री अंबिका बाणेश्वरी राजपूत छात्रावास में रखी गई जिसमें संभाग प्रमुख भंवर सिंह बेमला सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। डूंगरपुर प्रांत की बैठक श्री लक्ष्मण राजपूत छात्रावास में संपन्न हुई जिसमें जिले की विभिन्न राजपूत संस्थाओं के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। सिरोही प्रांत की बैठक राव सुरताण शिक्षण संस्थान (राजपूत छात्रावास) सिरोही में रखी गई जिसमें रेवदर, शिवगंज, पिंडवाड़ा, सिरोही आदि क्षेत्रों के समाज बंधु सम्मिलित हुए। प्रांत प्रमुख ईश्वर सिंह शरण का खेड़ा सहयोगियों सहित बैठक में उपस्थित रहे।