जालौर और जोधपुर में संभागीय स्नेहमिलन संपन्न
श्री क्षत्रिय युवक संघ के जालौर और जोधपुर संभाग के दो दिवसीय संभागीय स्नेहमिलन माननीय संघप्रमुख श्री लक्ष्मण सिंह बैण्याकाबास के सान्निध्य में संपन्न हुए। जालौर संभाग का स्नेहमिलन 16-17 जून को शहर स्थित विद्या भारती विद्यालय परिसर में आयोजित हुआ। संभाग प्रमुख अर्जुन सिंह देलदरी सहयोगियों सहित कार्यक्रम में उपस्थित रहे। जोधपुर संभाग का स्नेहमिलन जोधपुर स्थित तनायन कार्यालय में 14-15 जून को आयोजित हुआ जिसमें संभाग प्रमुख चंद्रवीर सिंह देणोक सहयोगियों सहित उपस्थित रहे।