झापड़ावास (दौसा) में स्नेहमिलन संपन्न।
श्री क्षत्रिय युवक संघ का दौसा प्रान्त का स्नेहमिलन ग्राम झापड़ावास में 25 जून,2017 को संपन्न हुआ। स्नेहमिलन में प्रान्त के स्वयंसेवकों के अतिरिक्त कारोली, गढ़, गणोली, दातलि, बाढ़, मोचिंगपुरा आदि गाँवों से समाज-बंधू सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में उपस्थित सज्जनों को श्री क्षत्रिय युवक संघ के उद्देश्य एवम् कार्यपद्धति का संक्षिप्त परिचय कराया गया। पूज्य श्री तनसिंह जी की पीड़ा किस प्रकार संघ के रूप में समाज के प्रत्येक व्यक्ति की पीड़ा बन रही है, उस पर चर्चा की गई। प्रान्त प्रमुख श्री मदन सिंह जी बामणियां ने संघ कार्य को समाज की सर्वोपरि आवश्यकता बताते हुए सभी से इसमें जुट जाने का आह्वान किया।