दस प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न
11 से 16 अगस्त की अवधि में देशभर में विभिन्न स्थानों पर श्री क्षत्रिय युवक संघ के दस प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुए। कल्याणपुर क्षेत्र के अंजनी माता मंदिर भाखरी में एवं चूरु जिले के तोगावास गांव में 11 से 14 अगस्त तक चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुए। मध्य गुजरात संभाग में काणेटी गांव में बालिकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 13 से 15 अगस्त तक आयोजित हुआ। संभाग के खाटा आंबा और वड़ोद गांव में भी इसी अवधि में बालकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुए। महाराष्ट्र संभाग में पालघर जिले के भोपाली गांव में तथा बेंगलुरु प्रांत के चनपटना में भी इसी अवधि में शिविर संपन्न हुआ। उत्तरप्रदेश में बांदा जिले के मटोन्ध गांव में एवं गुजरात में सूरत प्रांत के कामरेज गांव में 13 से 16 अगस्त तक चार दिवसीय शिविर संपन्न हुए। पाली जिले में गौरी भाकरी बाला में दो दिवसीय बाल शिविर 13-14 अगस्त तक आयोजित हुआ। #ShriKYS