निनोर और लूणदा में प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न
प्रतापगढ़ जिले की दलोट तहसील के निनोर गांव में श्री क्षत्रिय युवक संघ का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 11 से 14 जून तक आयोजित हुआ। संभाग प्रमुख भंवर सिंह बेमला के संचालन में संपन्न इस शिविर में 108 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। उदयपुर जिले के कानोड़ क्षेत्र के लूणदा गांव में भी चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 8 से 11 जून तक आयोजित हुआ जिसका संचालन भी भंवर सिंह बेमला द्वारा किया गया। #ShriKYS