नौसर, दूधवा, गुड़ा श्यामा एवं राजमथाई में माध्यमिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न
8-15 अक्टूबर की अवधि में चार माध्यमिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुए। बाड़मेर के नौसर में 8-14 अक्टूबर तक सप्तदिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। शिविर के प्रथम दिन स्वागत कार्यक्रम में माननीय संघप्रमुख श्री का भी सान्निध्य शिविरार्थियों को प्राप्त हुआ। शिविर का संचालन केंद्रीय कार्यकारी प्रकाश सिंह भुरटिया ने किया। शिविर में लगभग 65 बालकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसी अवधि में बाड़मेर संभाग में ही दूधवा-बहादुरपुरा में माध्यमिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ, जिसका सञ्चालन वरिष्ठ स्वयंसेवक देवी सिंह माडपुरा द्वारा किया गया। यहाँ लगभग 75 स्वयंसेवकों ने सात दिन तक रहकर क्षत्रियोचित संस्कारों को जीवन में ढ़ालने का अभ्यास किया। पाली जिले के गुड़ा श्यामा गाँव में स्थित धारेश्वर महादेव मंदिर में 9-15 अक्टूबर तक माध्यमिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें पाली, गोडवाड़, आहोर, सायला, रानीवाड़ा, सिरोही, मेवाड़ आदि प्रांतों के 120 स्वयंसेवकों ने उच्चतर प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर का सञ्चालन केंद्रीय कार्यकारी प्रेमसिंह रणधा ने किया। इसी अवधि में जैसलमेर संभाग के पोकरण प्रान्त के राजमथाई गाँव में भी माध्यमिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ, जिसका सञ्चालन केंद्रीय कार्यकारी गजेन्द्र सिंह आऊ ने किया। शिविर में 52 स्वयंसेवकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।