पांच दिन में सत्रह शिविर संपन्न
2 से 6 सितंबर की पांच दिन की अवधि में विभिन्न स्थानों पर श्री क्षत्रिय युवक संघ के सत्रह प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुए जिनमें दो बालिका शिविर सम्मिलित हैं। जालौर संभाग में रानीवाड़ा-सांचौर प्रांत के सिलासन में, सिरोही प्रांत के कैलाश नगर में तथा पाली प्रांत के गुडा रामसिंह गांव में 3 से 6 सितंबर की अवधि में शिविर संपन्न हुए। इसी अवधि में जोधपुर संभाग में शेरगढ़ प्रांत के मंडला कल्ला एवं फलोदी ओसियां प्रांत के भादा गांव में बालकों के शिविर तथा चौपासनी में बालिकाओं का शिविर आयोजित हुआ। बीकानेर के जयपुर रोड स्थित एकेडमी परिसर में भी बालिकाओं का प्रशिक्षण शिविर तथा लूणकरणसर में बालकों का प्रशिक्षण शिविर भी 3 से 6 सितंबर तक संपन्न हुआ। बायतु प्रांत के जाजवा गांव में, पोकरण प्रांत के भणियाणा गांव में, लाडनूं प्रांत के नोलाई ताल में, रामगढ़ प्रांत के नगा गांव में तथा दौसा प्रांत के दांतली गांव में भी इसी अवधि में शिविर संपन्न हुए। 2 से 5 सितंबर की अवधि में बाड़मेर शहर प्रांत के चिमन सिंह की ढाणी सोनड़ी गांव में, भीलवाड़ा के गुलाबपुरा गांव में, डूंगरपुर के सागवाड़ा गांव में तथा सिवाना प्रांत के बालियाना गांव में शिविर संपन्न हुए। इन शिविरों में 2600 से अधिक बालक बालिकाओं ने श्री क्षत्रिय युवक संघ का प्राथमिक स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त किया। #ShriKYS