फरीदाबाद में पारिवारिक स्नेहमिलन सम्पन्न
दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के फरीदाबाद स्थित महाराणा प्रताप भवन में श्री क्षत्रिय युवक संघ का पारिवारिक स्नेहमिलन एवं स्नेहभोज का कार्यक्रम 26.11.2017 को संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रातः 10:30 बजे यज्ञ के साथ प्रारम्भ हुआ, जिसके पश्चात पूज्य श्री तनसिंह जी रचित प्रार्थना 'क्षत्रिय कुल में प्रभु' का गायन हुआ। संघ के संक्षिप्त परिचय तथा सहगायन के पश्चात सभी ने एक दूसरे का परिचय प्राप्त किया। इसके पश्चात संघ के सञ्चालन प्रमुख श्री लक्ष्मण सिंह बेण्याकाबास ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्री क्षत्रिय युवक संघ पूज्य श्री तनसिंह जी के चिंतन एवं संकल्प का मूर्त स्वरुप है। यह अनेकों को एक करने का नहीं, एक से अनेक होने का मार्ग है। एक का विचार सभी का विचार बन जाय, एक का ध्येय सभी का ध्येय बन जाय, एक की पीड़ा सभी की पीड़ा बन जाय, यह संघ की साधना का मूल भाव है। स्वयं जागृत होकर अन्यों को जगाने का यह मार्ग है। इसके पश्चात शंका-समाधान के दौरान उपस्थित सज्जनो ने संघ के बारे में अपने प्रश्न सामने रखे, जिनका उत्तर सञ्चालन प्रमुख जी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के आयोजक तथा संघ के वरिष्ठ सहयोगी श्री नारायण सिंह पाण्डुराई ने संघ को समाज की अनमोल निधि बताते हुए सभी से अपने बालकों को अधिकाधिक संघ की शाखा एवं शिविरों में भेजने का आह्वान किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के समाज-बंधुओं ने सैकड़ो की संख्या में भाग लिया, जिनमे बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी उपस्थित रही। अन्त में सभी ने स्नेहभोज के पश्चात संघ से निरंतर जुड़े रहने के संकल्प के साथ कार्यक्रम स्थल से विदा ली।