बालिका वर्ग का सप्तदिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ
श्री क्षत्रिय युवक संघ का बालिका वर्ग का सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर आज 25.05.2017 से विद्या निकेतन स्कूल, चित्तौड़गढ़ में प्रारम्भ हुआ। शिविर में सायं 5 बजे स्वागत कार्यक्रम हुआ, जिसमें वरिष्ठ स्वयंसेविकाओं द्वारा तिलक करके सभी बालिकाओं का स्वागत किया गया। संघ के महिला प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री ज़ोरावर सिंह भादला ने अपने स्वागत उद्बोधन् में बालिकाओं से कहा कि "संघ समाज में संस्कार निर्माण का कार्य कर रहा है, किन्तु संस्कार निर्माण की सर्वाधिक प्रभावी क्षमता माता के रूप में महिलाओं के ही पास है। अतः महिलाओं का उत्तरदायित्व भी अधिक है। आप सभी स्वयं को संस्कारित बनाएं, जिससे आप भावी पीढ़ी को संस्कारित करने का उत्तरदायित्व ठीक प्रकार से निभा सकें। आपने जिस कौम में जन्म पाया है, उस कौम की ललनाओं के तप और सतीत्व के सामने जौहराग्नि भी शीतल सिद्ध हुई है। क्षात्र-धर्म पालन के हित कौम को पुनः प्रेरित आपको ही करना है, अतः इन सात दिनों में आप सभी स्वयं में उस तपस्या, त्याग और गौरव की भावना को उतारने का अभ्यास करें जिसने इस कौम को महान् बनाया है। इसी भोळावण के साथ मैं श्री क्षत्रिय युवक संघ की ओर से आपका स्वागत करता हूँ।" दिन में सभी बालिकाओं ने चित्तौड़गढ़ किले का भ्रमण किया और त्याग और बलिदान के इस मूर्तिमान स्वरुप को श्रद्धा से नमन किया। शिविर में देश के विभिन्न राज्यो से लगभग 340 बालिकाएं भाग ले रही है, जो सात दिन तक माननीय संघप्रमुख श्री और महिला-प्रकोष्ठ प्रभारी के निर्देशन में प्रार्थना, खेल, चर्चा, बौद्धिक आदि कार्यक्रमों द्वारा क्षत्रियोचित संस्कारों का अभ्यास करेंगी।