बेगसर और तामडिया में स्नेहमिलन संपन्न
 
                    पूज्य श्री तनसिंह जी जन्म शताब्दी वर्ष के निमित्त लाडनूं प्रांत के बेगसर में स्नेहमिलन कार्यक्रम आज 23 जुलाई को आयोजित हुआ जिसमें संभागप्रमुख शिंभू सिंह आसरवा समाजबंधुओं व सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। जयपुर संभाग में चाकसू उपखंड के तामडिया गांव स्थित भैरूजी मंदिर में भी एक स्नेहमिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें प्रांत प्रमुख देवेंद्र सिंह बरवाली सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। #ShriKYS
 
                     
                                                 
                                                 
                                                 
                                                
