शिविरों की श्रृंखला में जुड़े 14 और शिविर

28 सितम्बर से 02 अक्टूबर की अवधि में 14 प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुए, जिनके संक्षिप्त समाचार इस प्रकार हैं:- मध्य गुजरात संभाग के अहमदाबाद ग्राम्य प्रांत मे बालिका प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर काणेटी स्थित प्राथमिक शाला में 30/09/2017 से 2/10/2017 तक आयोजित हुआ। शिविर में कडा, पिलवइ जी महेसाणा, काणेटी, साणंद,खोडा, मोडासर, गांधीनगर आदि स्थानो की 100 से अधिक बालिकाओं ने भाग लिया। शिविर का संचालन जागृति कँवर हरदासकाबास ने स्वेताबा काणेटी, नयनाबा काणेटी के सहयोग से किया। शिविर की व्यवस्था दिवानसिंह काणेटी, बटुकसिंह काणेटी ने सभी ग्रामवासियों के सहयोग से संभाली। मध्य गुजरात संभाग के ही मेहसाणा प्रान्त के कुकराणा गाँव स्थित प्राथमिक शाला में 29 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक बालकों के शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का सञ्चालन इन्द्रजीत सिंह जैतलवासना ने वरिष्ठ स्वयंसेवक अजित सिंह जी धोलेरा के निर्देशन में किया। शिविर की आयोजन-व्यवस्था भरत सिंह, बलवन्त सिंह व तखत सिंह कुकराणा ने संभाली। शिविर के दौरान 75 शिविरार्थी उपस्थित रहे। इसी प्रकार एक प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर जैसलमेर संभाग के चांधन प्रान्त में डेलासर गाँव में 28 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक आयोजित हुआ। शिविर संचालक तारेन्द्रसिंह जिंझनियाली ने संघ प्रमुख श्री के प्रतिनिधि के रूप में शिविरार्थियों के भाल पर कुमकुम का तिलक लगाकर स्वागत किया। शिविर में अजासर, लोद्रवा, रणधा, ऊण्डा, बडोड़ागांव, सांवला, रिड़मलसर, सिहड़ार, सांखला, सांकड़ा, सोनू,कनोड़ा, मूलाना, दिधू, कर्मा, भोजासर, सोढाकोर, डेलासर सहित विभिन्न गाँवों के 180 क्षत्रिय युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। बाड़मेर संभाग के गुडामालानी प्रांत के महाबार गांव में पाबूजी मंदिर में एक प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर इसी अवधि में संपन्न हुआ। शिविर का संचालन राजेन्द्र सिंह भिंयाड़ ने गुडामालानी प्रांत प्रमुख गणपतसिह बूठ के सहयोग से किया। शिविर में 220 बालकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। संभाग के हरसाणी प्रांत में भी इसी अवधि में एक प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर जैसिंधर गाँव में उदय सिंह देदुसर के सञ्चालन में संपन्न हुआ। शिविर की व्यवस्था अगर सिंह जी जैसिंधर, मूल सिंह जैसिंधर ने समुन्द्र सिंह हरसाणी, सज्जन सिंह उगेरी, दातार सिंह गंगाला आदि के सहयोग से संभाली। नागौर स्थित संघ कार्यालय आयुवान निकेतन के परिसर में 28 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक शिविर का आयोजन हुआ जिसमें कुचामन, रसाल, रावां, जूसरिया, आसरवा, लोरोली, रायथलिया, सफेड़ छोटी, तारपुरा, खुर्दी, दीपपुरा आदि गाँवों के 102 युवाओं ने भाग लिया। शिविर का संचालन नत्थू सिंह छापड़ा ने किया। संभाग प्रमुख शिम्भु सिंह आसरवा भी शिविर के दौरान उपस्थित रहे। इसी अवधि में नागौर के जोधियासी में भी शिविर संपन्न हुआ, जिसमें 121 शिविरार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर का संचालन उगम सिंह आशापुरा ने किया। शिविर व्यवस्था मे जोधियासी सरपंच करण सिंह जी, मांगू सिंह जी माडसाब, मेघ सिंह जी तीतरी, श्रवण सिंह जी शयामसर, अमर सिंह जी माडसाब सहित सभी ग्रामवासियों ने सहयोग किया। इसी अवधि में एक शिविर नागौर के खानपुर में भी संपन्न हुआ। शिविर में संचालक विक्रम सिंह ढींगसरी के निर्देशन में 67 शिविरार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। सहयोगी के रूप में नन्द सिंह बेड़,दशरथ सिंह, तेजवीर सिंह ढींगसरी आदि उपस्थित रहे। बीकानेर संभाग के नोखा प्रान्त का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर सारुंडा में 28 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र के 151 राजपूत बालकों ने भाग लिया। शिविर का संचालन खींव सिंह सुल्ताना ने करणी सिंह भेलू के सहयोग से किया। इसी अवधि में जालोर में बागोडा के पास स्थित राऊता गांव में चार दिवसीय प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। शिविर सञ्चालन संभाग प्रमुख अर्जुन सिंह देलदरी ने किया। शिविर में राऊता, चैनपुरा, देता, सुराणा, दूदवा, दहीवा, सांगाणा, जीवाणा, भाटा आदि गाँवों सहित बागोडा, सायला व गुडामालानी क्षेत्र के 100 से अधिक शिविरार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। 28 सितम्बर से 01 अक्टूबर के बीच ही सिरोही जिले में आबूरोड के पास सांगवाडा गाँव स्थित रूपजी बावजी मंदिर के प्रांगण में शिविर आयोजित हुआ, जिसमें 55 युवाओं ने भाग लिया। शिविर का सञ्चालन हीर सिंह लोड़ता ने किया। आयोजन-व्यवस्था ग्रामवासियों के सहयोग से अरविन्द सिंह व श्रवणसिंह सांगवाडा ने संभाली। जैसलमेर के सोनू गाँव में 28 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक आयोजित शिविर में 150 शिविरार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर का सञ्चालन हरी सिंह बैरसियाला ने किया। इसी अवधि में जैसलमेर के भैंसड़ा गाँव में भी शिविर बाबू सिंह बैरसियाला के सञ्चालन में संपन्न हुआ। शिविर में क्षेत्र के 180 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जैसरमेर जिला मुख्यालय स्थित संघ कार्यालय तनाश्रम में 30 सितम्बर-01 अक्टूबर को बाल शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें जैसलमेर शहर के साथ ही म्यांजलार, झिंझनियाली, रामगढ़, मूलाना, दव, फूलिया आदि गाँवों से बालकों ने भाग लिया। 102 बालकों ने भोजराज सिंह तेजमालता के सञ्चालन में संस्कार-शिक्षण प्राप्त किया।