श्रद्धा पूर्वक मनाई राष्ट्रनायक दुर्गादास की जयंती
13 अगस्त को राष्ट्रनायक दुर्गादास राठौड़ की 384वीं जयंती के उपलक्ष में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए जिनमें देशवासियों द्वारा अपने नायक के प्रति श्रद्धा एवं कृतज्ञता प्रकट की गई। बीकानेर के डूंगरगढ़ में, दिल्ली में आजाद मार्केट स्थित दुर्गादास चौक में, पोकरण प्रांत के भैंसडा में, मेड़ता सिटी के श्री चारभुजा राजपूत छात्रावास में, नागौर स्थित अमर राजपूत छात्रावास में एवं बनासकांठा प्रांत के धनियावाडा व मेमदपुर गांव में कार्यक्रम आयोजित हुए। नागौर के डीडवाना में हिम्मत राजपूत छात्रावास प्रबंधन समिति के तत्वावधान में जयंती कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें माननीय महावीर सिंह जी सरवड़ी उपस्थित रहे। राजपूत छात्रावास गुलाबपुरा में, कुंडल शाखा में, आवड़ माता मंदिर चाबा में, स्वर्गीय महेंद्र सिंह मेमोरियल संस्थान बाप में, अजमेर के सरवाड़ स्थित जोधाणा पैलेस में एवं जोधपुर स्थित हनवंत राजपूत छात्रावास में भी कार्यक्रम आयोजित हुए। शेरगढ प्रान्त के नाहर सिंह नगर, भूंगड़ा, रामगढ़ व तेना में भी दुर्गादास जी की जयंती मनाई गई। हरियाणा के हिसार में भी दुर्गा दास जी की जयंती मनाई गई जिसमें केंद्रीय कार्यकारी गजेंद्र सिंह आऊ सहयोगियों सहित उपस्थित रहे।