श्रद्धापूर्वक मनाई पूज्य आयुवान सिंह जी की १०१वीं जयन्ती
श्री क्षत्रिय युवक संघ के द्वितीय संघप्रमुख पूज्य आयुवान सिंह जी हुडील की १०१वीं जयंती आज 17 अक्टूबर को विभिन्न स्थानों पर स्वयंसेवकों व समाज बंधुओं द्वारा श्रद्धापूर्वक मनाई गई। बाड़मेर संभाग में आकोड़ा गांव में चल रहे सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पूज्य श्री की जयन्ती संघ के संरक्षक माननीय श्री भगवान सिंह रोलसाहबसर व माननीय संघप्रमुख श्री लक्ष्मण सिंह बैण्यांकाबास के सान्निध्य में मनाई गई।संघशक्ति, जयपुर में माननीय महावीर सिंह जी सरवड़ी के सान्निध्य में पूज्य आयुवान सिंह जी को स्मरण किया गया व पुष्पांजलि अर्पित की गई। जालोर संभाग के पाली प्रान्त में वन्दे मातरम अकेडमी (पाली शहर), जालोर प्रांत में काम्बा तथा नागणेशी माता मन्दिर पाँचोटा में, सांचौर प्रान्त में विनायक मन्दिर, करड़ा व सिरोही प्रान्त में खन्दरा व होटल अतिथि इन (सिरोही शहर) में पूज्य आयुवान सिंह जी की जयन्ती मनाई गई। श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन द्वारा राजनौता गांव (कोटपूतली, जयपुर) में भी जयन्ती मनाई गई जिसमें केंद्रीय कार्यकारी रेवन्त सिंह पाटोदा उपस्थित रहे। फाउंडेशन की नागौर टीम द्वारा वीरवर दुर्गादास सभा भवन डीडवाना में भी जयन्ती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जैसलमेर स्थित तनाश्रम कार्यालय तथा भोजराज जी की ढाणी, रामगढ़ में भी जयन्ती मनाई गई। नागौर संभाग में कुचामन सिटी स्थित आयुवान निकेतन में व शेखावाटी प्रांत में गोठड़ा नवलगढ़ शिविर में भी जयन्ती मनाई गई। दुर्गा महिला विकास संस्थान नाथावतपुरा, सीकर के बालिका छात्रावास में भी पूज्य आयुवान सिंह जी की जयंती मनाई गई। महाराष्ट्र संभाग में दक्षिण मुम्बई प्रांत की तनेराज शाखा, उत्तर मुम्बई प्रान्त की भायंदर शाखा में भी जयन्ती मनाई गई। मलाड की दुर्गादास शाखा में भी जयन्ती मनाई गई। पुणे प्रान्त की सभी शाखाओं द्वारा राजस्थान राजपूत समाज भवन में सामूहिक रूप से पूज्य श्री की जयन्ती मनाई गई। सूरत प्रान्त में पृथ्वीराज शाखा में भी जयन्ती मनाई गई। बायतु प्रान्त के चिड़िया में भी जयन्ती मनाई गई।