श्री क्षत्रिय युवक संघ स्थापना दिवस समारोह के पोस्टर का विमोचन
बीकानेर: 1 दिसम्बर को श्री क्षत्रिय युवक संघ के स्थानीय संघ कार्यालय नारायण निकेतन में श्री क्षत्रिय युवक संघ के 72 वें स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम दिनांक *22 दिसंबर 2017* के पोस्टर तथा प्रचार सामग्री का विमोचन परम् श्रद्धेय रामसुखदासजी महाराज के शिष्य श्रद्धेय रघुवीर जी महाराज के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाराज श्री ने कहा कि श्री क्षत्रिय युवक संघ एक ईश्वरीय कार्य है। इसके 72वें स्थापना दिवस पर विचार मंथन की आवश्यकता है। संघ के संस्थापक पूज्य श्री तनसिंह जी के विचारों को घर -घर पहुंचाने के लिए ऐसे आयोजनों की उपयोगिता है। संस्कारवान क्षत्रिय ही समाज और राष्ट्र को दिशा दे सकता है। समारोह के संयोजक श्री भरत सिंह सेरूणा ने महाराज श्री को शॉल ओढ़ाकर तथा श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया। विमोचन कार्यक्रम को नरेन्द्र सिंह जी तंवर, नरेन्द्र सिंह जी हदां, बजरंग सिंह जी रॉयल (अध्यक्ष क्षत्रिय सभा बीकानेर), जोरावर सिंह जी भादला तथा कर्नल शिशुपाल सिंह जी पंवार आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में श्री क्षत्रिय युवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक श्री भवानी सिंह सुंई, श्री कान सिंह बोघेरा एवं श्री धन्ने सिंह रोलसाहबसर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेन्द्र सिंह आलसर ने किया।