संचालन कार्यालय की बैठक संपन्न।
श्री क्षत्रिय युवक संघ के सञ्चालन कार्यालय की बैठक जयपुर स्थित केन्द्रीय कार्यालय संघशक्ति भवन में 16 जुलाई को संपन्न हुई, जिसमें सञ्चालन प्रमुख श्री लक्ष्मण सिंह बेंण्यांकाबास तथा केंद्रीय कार्यकारियों ने विगत माह के दौरान हुए संघ कार्य की समीक्षा की। बैठक के दौरान रिपोर्टिंग कार्य में अधिक दक्षता लाने के उपायों पर चर्चा हुई, साथ ही विभिन्न आनुषंगिक प्रकोष्ठों को सक्रिय करने हेतु दायित्व विभाजन किया गया। कर्मचारीगण की शक्ति का समाजहित में उपयोग हो सके, इस हेतु पूर्व में गठित कर्मचारी प्रकोष्ठ को कुछ नवाचारों के साथ गति प्रदान करने का निर्णय हुआ। श्री कृष्ण सिंह राणीगांव को कर्मचारी प्रकोष्ठ के संयोजक का दायित्व सौंपा गया। इसके अतिरिक्त पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, व्यवसायी प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ एवम् अधिवक्ता प्रकोष्ठ को सक्रिय करने का निर्णय हुआ। उक्त निर्णय की अनुपालना में 16 जुलाई को संघशक्ति भवन में ही कर्मचारी प्रकोष्ठ की बैठक भी संपन्न हुई, जिसमें कर्मचारी स्वयंसेवको को विविध दायित्व सौंपे गए।