सतारा एवं सिलवासा में प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न।
सत्र 2017-18 के शिविरों की श्रृंखला के अंतर्गत श्री क्षत्रिय युवक संघ के सूरत प्रान्त का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर 13 से 16 अगस्त तक सिलवासा में संपन्न हुआ। शिविर का सञ्चालन केंद्रीय कार्यकारी श्री गजेन्द्र सिंह आऊ ने वरिष्ठ स्वयंसेवक पाबूदान सिंह दौलतपुरा, सूरत प्रान्त प्रमुख श्री खेत सिंह चान्देसरा, रणजीत सिंह आलासण, मनोहर सिंह मिठोड़ा, विक्रम सिंह लीलसर, नाथू सिंह काठाडी, बाबूसिंह रेवाड़ा, मनोहर सिंह दुजार, दिलीप सिंह गड़ा के सहयोग से किया। शिविर संचालक ने शिविरार्थियों को बताया कि श्री क्षत्रिय युवक संघ सामाजिक जीवन में चिंतन और चेतना भरने की व्यवहारिक प्रणाली है, जिसमें हम सब का सहयोग अपेक्षित है। शिविर में सूरत, मुम्बई, वापी, सिलवासा के प्रवासी राजस्थानी युवकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इन्हें अनुभवी स्वयंसेवकों द्वारा क्षत्रिय संस्कृति, इतिहास एवं परंपरा से परिचित कराया गया। पुणे प्रान्त का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर भी इसी अवधि में सतारा में आयोजित हुआ। शिविर का संचालन मुम्बई प्रान्त प्रमुख श्री नीर सिंह सिंघाणा ने सर्वश्री हनुमान सिंह, पवन सिंह बिखरणियां, मीठू सिंह सिवाणा, रघुनाथ सिंह बेण्याकाबास, बाबू सिंह, नरेंद्र सिंह छापरी आदि स्वयंसेवकों के सहयोग से किया। उन्होंने अपने विदाई सन्देश में शिविरार्थियों से कहा कि इन तीन दिनों में आपने संघ को और संघ ने आपको जाना है। संघ तो यह याद रखेगा ही पर आप भी इस परिचय को याद रखें। सतारा के स्थानीय बंधुओं ने शिविर व्यवस्था का जिम्मा सम्भाला। शिविर में महाराष्ट्र के मूल निवासी क्षत्रिय बंधु भी शामिल हुए।