सात दिन में नौ शिविर संपन्न
16 से 22 अक्टूबर की अवधि में श्री क्षत्रिय युवक संघ के तीन माध्यमिक प्रशिक्षण शिविर सहित कुल नौ शिविर आयोजित हुए जिनमें लगभग 1100 शिविरार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। बालोतरा संभाग में बालिकाओं का माध्यमिक प्रशिक्षण शिविर 16 से 21 अक्टूबर तक कल्ला रायमलोत राजपूत बोर्डिंग सिवाणा में तथा बालकों का माध्यमिक प्रशिक्षण शिविर 16 से 22 अक्टूबर तक वीर दुर्गादास राजपूत छात्रावास बालोतरा में आयोजित हुआ। जोधपुर संभाग में 16 से 22 अक्टूबर की अवधि में ही बापिणी में माध्यमिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। 18 से 21 अक्टूबर तक झालावाड़ के झालरापाटन में बालकों का प्रशिक्षण शिविर तथा डूंगरपुर के सकानी में बालिकाओं का प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। अजमेर के बड़ली में, बांसवाड़ा के कोटडा बड़ा में तथा नागौर के किनसरिया में 19 से 22 अक्टूबर की अवधि में चार दिवसीय शिविर आयोजित हुए। जयपुर संभाग में बुचारा (पावटा) में भी एक प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर 17 से 20 अक्टूबर तक आयोजित हुआ।