सालासर और पाँचोटा में प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
शेखावाटी प्रान्त के अंतर्गत सालासर गांव स्थित गौरीशंकर आश्रम में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 11-13 मार्च की अवधि में हुआ। श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के सहयोगियों हेतु आयोजित इस विशेष शिविर का संचालन संघ के केंद्रीय कार्यकारी रेवन्त सिंह पाटोदा द्वारा किया गया। विदाई के दिन माननीय संघप्रमुख श्री भी शिविर में पधारें तथा शिविरार्थियों को अपना सान्निध्य और आशीर्वाद प्रदान किया। जुलियासर व सालासर के ग्रामवासियों ने व्यवस्था में सहयोग किया। जालोर संभाग के आहोर प्रान्त के पाँचोटा गांव स्थित नागणेशी माता मंदिर के प्रांगण में चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 11-14 मार्च तक आयोजित हुआ। संघ के केंद्रीय कार्यकारी प्रेम सिंह रणधा के संचालन में सम्पन्न शिविर में जालोर, आहोर, पाली, सिरोही, जसवंतपुरा, सांचोर, रानीवाड़ा प्रान्तों से 140 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। रामसिंह वलदरा, गणपत सिंह पेणावा, ओबसिंह पेणावा, माधोसिंह नारवणा, कुंदन सिंह थूम्बा, जेठूसिंह कंवला, शैतान सिंह रोडला, ईश्वरसिंह आकोरापादर तथा अन्य समाजबंधुओं ने व्यवस्था में सहयोग किया।