हीरक जयन्ती की तैयारी में मुरलीपुरा (जयपुर), नेणिया, पावटा व आलावास में कार्यक्रम सम्पन्न
हीरक जयन्ती समारोह की पूर्व तैयारी में 21 फरवरी को श्री क्षत्रिय सेवा समिति, मुरलीपुरा, जयपुर में संचालन प्रमुख लक्ष्मण सिंह बेण्यांकाबास की उपस्थिति में पारिवारिक स्नेहमिलन का आयोजन हुआ। माननीय संचालन प्रमुख ने कार्यक्रम में उपस्थित समाजबंधुओं को संघ के उद्देश्य व कार्यप्रणाली की जानकारी दी तथा हीरक जयन्ती में सभी की सहभागिता का आह्वान किया। सुरेन्द्र सिंह दादीया, रणवीर सिंह पार्षद, महेन्द्र सिंह खेड़ी, जय सिंह जाखोलाई तथा भवानी सिंह कृष्णाऊ ने भी विचार व्यक्त किए। 21 फरवरी को ही नागौर संभाग में संघ तीर्थ दर्शन कार्यक्रम के तहत कुचामन प्रांत के परबतसर मंडल में नेणिया गाँव में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बजरंग सिंह नेणिया तथा बलजीत सिंह नाथावतपुरा सहयोगियों व समाजबंधुओं सहित उपस्थित रहे। इसी प्रकार जालोर संभाग के आहोर मंडल में पावटा गांव के मनकेश्वर महादेव मंदिर में तथा आलावास गांव के लासबाई भुआजी मंदिर में संघ तीर्थ दर्शन अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए गए। 15 फरवरी को आयोजित इन कार्यक्रमों में वरिष्ठ स्वयंसेवक मदन सिंह थुम्बा, पावटा सरपंच तेजसिंह रसियावास, प्रह्लाद सिंह डोडियाली, खुमान सिंह दुदिया तथा वीर बहादुर सिंह असाडा समाजबंधुओं सहित उपस्थित रहे।