हीरक जयन्ती वर्ष – सुरावा, पांचला, कितासर, धीरदेसर चोटियां, कंवलाद, रामदेवरा, फलसुंड, दांतीवाड़ा, थराद में कार्यक्रम आयोजित
संघ के हीरक जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला निरंतर जारी है। इसी क्रम में जालोर संभाग में 07 मार्च को सुरावा और पांचला गांव में संघ तीर्थ दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पांचला में सांचोर प्रांतप्रमुख महेन्द्र सिंह कारोला सहयोगियों व समाजबंधुओं सहित उपस्थित रहे। सुरावा में वरिष्ठ स्वयंसेवक किशन सिंह सुरावा की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बीकानेर संभाग में 07 मार्च को कितासर और धीरदेसर चोटियां गांव में कार्यक्रम आयोजित हुए। कितासर में करणी सिंह के आवास पर तथा धीरदेसर में माता जी मंदिर राजपूत धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान भगीरथ सिंह सेरूणा, भरत सिंह सेरूणा, जेठू सिंह पुंदलसर, कल्याण सिंह, भगीरथ सिंह, महेंद्र सिंह जंझेऊ, करणी सिंह, बहादुर सिंह, सवाई सिंह, मूल सिंह, श्रवण सिंह, सायर सिंह (कितासर), भंवर सिंह, इंद्र सिंह, विजय सिंह, लक्ष्मण सिंह (धीरदेसर) सहित अनेकों समाजबन्धु उपस्थित रहे। 07 मार्च को ही नागौर संभाग में कंवलाद गांव में स्नेहमिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बलजीत सिंह नाथावतपुरा सहयोगियों व समाजबंधुओं सहित उपस्थित रहे। पोकरण संभाग में भी रामदेवरा और फलसुंड में कार्यक्रम आयोजित किए गए। 05 मार्च को बनासकांठा प्रान्त के दांतीवाड़ा में हीरक जयन्ती वर्ष की तैयारी में बैठक क्लासिकल ऑटो शो रूम में रखी गई जिसमें प्रांतप्रमुख अजीतसिंह कुणघेर सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। इस दौरान दांतीवाड़ा तहसील के 13 गांवों में संघ तीर्थ दर्शन कार्यक्रमों के आयोजन की योजना तैयार की गई। बनासकांठा प्रान्त के अंतर्गत ही 07 मार्च को थराद तहसील के शेराउ, ताखुवा, भड़ोदर, भापी -1,2 गांवों में संपर्क यात्रा आयोजित की गई जिसमें प्रांतप्रमुख अजीतसिंह कुणघेर, थानसिंह लोरवाड़ा, अरविंदसिंह नारोली, डूंगरसिंह चारड़ा ने उपरोक्त गांवों में समाजबंधुओं से हीरक जयन्ती के निमित्त संपर्क किया।